शेखपुरा. अरियरी थाना क्षेत्र के केमरा मोड़ के समीप घात लगाये अपराधियों ने 60 वर्षीय वृद्ध को ताबड़तोड़ गोली मार दी. इस घटना में कृष्णा ढाढी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक केमरा गांव का रहने वाला बताया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दो अपराधी वहां से भाग निकले. मृतक शेखपुरा बाजार से इ-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव केमरा जा रहा था. इसी क्रम में डीहा गांव से आगे बढ़ने पर केमरा मोड़ के समीप वह टोटो से उतरा. इसी दौरान घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ उसे चार गोलियां मारी और वहां से फरार हो गये. जमानत पर जेल से निकले थे कृष्णा ढाढ़ी : बताया जाता है कि मृतक कृष्णा ढाढ़ी पूर्व में गांव में ही घटित हत्या के एक मामले में आरोपित था और वह करीब एक साल पूर्व जेल भी गया था. हाल ही में वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर निकाला था. मंगलवार को वह शेखपुरा बाजार गया हुआ था. देर शाम वह इ-रिक्शा पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहा था, जिस रिक्शा पर वह सवार हुआ था वह एकरांय गांव जा रहा था. ऐसे में वह केमरा मोड़ के पास उतर गया. इसके कुछ क्षण बाद ही घटना घटी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के कुछ ग्रामीण घटनास्थल की ओर भागे परंतु तब तक घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधी वहां से भाग निकले. एक ही बाइक पर सवार थे दो हत्यारे : ग्रामीणों की माने तो जब तक कुछ लोग वहां पहुंचे तब तक एक बाइक पर सवार दो लोग वहां से तेजी से एकरांय गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना से जुड़े हर बिंदु को लेकर पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है. पूर्व में घटित हत्या के उस मामले से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें मृतक आरोपी था और वह जेल जा चुका था. बहरहाल घटना को लेकर पुलिस परिजनों का रो- रो कर हाल बुरा है. वहीं हत्या की इस घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में दहशत भी व्याप्त हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें