कालाजार उन्मूलन को लेकर छिड़काव शुरू

कालाजार रोग से उन्मूलन के लिए घरों में सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव शुरू किया गया है. जिले में कालाजार से बचाव को कुल 39 दिनों तक छिडकाव अभियान चलाया जायेगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:12 PM
feature

शेखपुरा. कालाजार रोग से उन्मूलन के लिए घरों में सिंथेटिक पाउडर का छिड़काव शुरू किया गया है. जिले में कालाजार से बचाव को कुल 39 दिनों तक छिडकाव अभियान चलाया जायेगा. इसके साथ इस संक्रामक बीमारी से बचाने एवं लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से सोमवार को जागरूकता रथ को रवाना किया गया.इस जागरूकता वाहन को सदर अस्पताल परिसर से एसीएमओ सह जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पधिकारी डॉ अशोक कुमार सिह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसकी जानकारी देते हुए सिविल -सर्जन डॉ संजय कुमार ने बताया की कालाजार की बीमारी बालू मख्खी के काटने से होता है, जो हमेशा नमी वाले स्थानों पर पनपता है .इस कारण लोग घर एवं आसपास वाले जगहों पर पानी को जमा नहीं होने के साथ साफ -सफाई का हमेशा ध्यान रखें .अगर घर में कूलर का इस्तेमाल करते हैं तो उसमे पानी का बदलाव हमेशा करें.सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग हमेशा करें .डॉ संजय कुमार ने बताया की यह छिड्काव 13 हाजर 721 की आबादी वाले 2543 घरों में किया जाना है.जो जिले के कोसरा,जियनबीघा,प्रभु बीघा,दानीबीघा,खखरा,गोसाईंमढ़ी एवं औधे गांव में चलाया जाना है . कालाजार का मुख्य लक्षणों में बुखार .वजन कम होना,एनीमिया एवं लीवर में सुजन होना है . इस बीमारी से बचने के लिए समय पर उपचार होना अति महत्वपूर्ण है, जो सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ -साथ सदर अस्पताल में भी उपलब्ध है.अगर इस तरह के लक्षण महसूस होने लगे तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नौशाद आलम,वेक्टर रोग नियंत्रण पधिकारी श्याम सुंदर कुमार एवं नेहा कुमारी के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version