Home बिहार बिहारशरीफ पंचायत के पांच गांवों में सर्वेक्षण कार्य जारी

पंचायत के पांच गांवों में सर्वेक्षण कार्य जारी

0
पंचायत के पांच गांवों में सर्वेक्षण कार्य जारी

थरथरी. नालंदा जिले के थरथरी अंचल अंतर्गत पंचायत राज अस्ता के पाँच गांवों में भूमि सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है। फिलहाल यह कार्य खानापूरी स्तर पर किया जा रहा है. आगामी दिनों में रैयतों से संबंधित दस्तावेजों की विधिवत जांच और संग्रह की प्रक्रिया चलाई जाएगी. शिविर प्रभारी सन्तु कुमार ने बताया कि सभी रैयतों को प्रपत्र-2 और प्रपत्र-3 को भरकर, बसीका (दस्तावेज), रसीद, तथा अन्य जरूरी कागजातों के साथ सर्वेक्षण शिविर कार्यालय, थरथरी में शीघ्र जमा करना आवश्यक है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित दस्तावेज समय पर जमा नहीं किए गए, तो आगे चलकर रैयतों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. सभी ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए समय पर अपने दस्तावेज़ जमा करें, ताकि सर्वेक्षण प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version