इंटरमीडिएट में नामांकन से वंचित विद्यार्थी स्पॉट राउंड में लें एडमिशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा विगत 04 जून से ही इंटरमीडिएट में ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | August 4, 2025 10:34 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा विगत 04 जून से ही इंटरमीडिएट में ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से नामांकन लिया जा रहा है. हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित हैं तथा दूसरी तरफ बड़ी संख्या में स्कूलों की सीटें अभी भी खाली है. इसे ध्यान में रखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ओएफएसएस के संयुक्त सचिव के द्वारा इंटरमीडिएट में स्पॉट एडमिशन की सुविधा जारी की गयी है. इसके तहत अब तक किसी भी कारण से नामांकन से वंचित विद्यार्थी 5 अगस्त तक स्पॉट एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद छूटे हुए अभ्यर्थियों को नामांकन का मौका नहीं मिलेगा. वैसे विद्यार्थी, जिनका चयन तृतीय चयन सूची में भी नहीं हुआ है, अथवा जिन्होंने अभी तक ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन ही नहीं दिया है वे मंगलवार तक आवेदन कर सकते हैं. वैसे विद्यार्थी जिन्होंने ओएफएसएस में चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया था, वे फिर से नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे होगा अभ्यर्थियों का नामांकन : तृतीय चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थियों के बाद विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विभिन्न संकायों में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट नामांकन लिये जा रहे हैं. इसके तहत विद्यार्थी ओएफएसएस पोर्टल से आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड कर संबंधित शिक्षण संस्थानों में जमा करेंगे. जिन शिक्षण संस्थानों में तृतीय चयन के बाद सीटें रिक्त रह गयी हैं, वैसे शिक्षण संस्थान स्पॉट नामांकन के माध्यम से अभ्यर्थियों का नामांकन लेंगे. 12 अगस्त से बंद हो जायेगा पोर्टल : नामांकन के लिए जमा आवेदन से शिक्षण संस्थानों द्वारा स्पॉट नामांकन की चयन सूची प्रकाशित की जायेगी. जिन विद्यार्थियों का चयन स्पॉट नामांकन के माध्यम से संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगा उनका नामांकन संबंधित शिक्षण संस्थानों द्वारा 06 से 10 अगस्त तक लिया जायेगा. पूरी नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ओएफएसएस पोर्टल 12 अगस्त से बंद हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version