उपरौरा गांव में नदी में डूबने से किशोर की मौत

बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव में मंगलवार गोइठवा नदी में डूबने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान उपरौरा गांव निवासी सुनील रावत के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी है.

By AMLESH PRASAD | July 22, 2025 10:09 PM
an image

बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के उपरौरा गांव में मंगलवार गोइठवा नदी में डूबने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान उपरौरा गांव निवासी सुनील रावत के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि कुंदन दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गोइठवा नदी में स्नान के लिए गया था. नदी में पानी का स्तर अधिक होने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. कुंदन को तैरना नहीं आता था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद कुंदन को नदी से बाहर निकाला. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के हवाले कर दिया गया है. बिजली चोरी में पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

शेखपुरा. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में कोरमा थाना क्षेत्र के कटारी गांव में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इनमें छोटन राम मीटर बायपास कर विद्युत चोरी कर रहे थे. जबकि बलराम बिना कनेक्शन के बिजली जला रहे थे. इसी तरह से पलाकी मांझी, लक्ष्मण पंडित और शिव शंकर पंडित भी बिना कनेक्शन के विद्युत का उपयोग करते पाये गये. इन सभी के विरुद्ध जुर्माना लगाने के साथ ही कोरमा थाने में इस सभी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version