बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव के जिराइन नदी सूर्य मंदिर समीप से पुलिस ने पानी में उपला रही एक किशोरी का शव बरामद किया है. मृतक अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां निवासी अखिलेश पासवान के 14 वर्षित पुत्री स्नेहा कुमारी है. नदी में शव होने की भनक लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि बीते रविवार को जिराइन नदी पुल के समीप वह स्नान करने गयी थी. स्नान करने के दौरान नदी के धार से वह गहरे पानी में चली गयी. नदी के गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों ने नदी में उतरकर किशोरी कि काफी खोजबीन किया. लेकिन कहीं कुछ पता नही चल सका. मंगलवार को उसका शव सदरपुर गांव के समीप जिराइन नदी से बरामद हुई. मृतक दो भाई व तीन बहनों में मांझिल थी. पुनि सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि शव कि पहचान होने पर परिजन को जानकारी दी गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर नदी से किशोरी का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें