बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में शुक्रवार को पानी भरे पईन में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव निवासी शंकर बिंद की 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, पूजा शुक्रवार को अपनी मां के साथ धान रोपने खेत में गई थी. रोपाई के बाद वह पैर धोने के लिए पास के पईन पर गई थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गई. आसपास मौजूद लोगों ने उसे डूबते देखा और बचाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना प्रभारी कुणाल कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इस हादसे से गांव में मातमी माहौल है. मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें