बिहारशरीफ. जिलेभर में 15 जुलाई से दस्त रोको अभियान शुरू हो गया है. अभियान का शुभारंभ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार चौधरी एवं डीएस डॉ. कुमकुम ने बुधवार को मॉडल सदर अस्पताल से किया. अभियान 14 सितंबर तक चलेगा. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिलेभर के 3410 आंगनबाड़ी सेंटर पर भी ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का वितरण किया जाना है. अभियान की सफलता के लिये कुल 2500 आशा कार्यकर्ता कार्य कर रही हैं. आशा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र के एक – एक घरों में पहुंच रही हैं. इस दौरान आशा कार्यकर्ता ओआरएस का घोल बनाने की विधि भी बता रही हैं और इसके उपयोग का तरीका भी बच्चों के माता पिता को बता रही हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान पांच वर्ष के बच्चों में दस्त रोकने पर फोकस किया जा रहा है. कुल 5 लाख 27 हजार 634 बच्चों को ओआरएस का पैकेट एवं जिंक का टेबलेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि पांच वर्ष के बच्चों को उनके घरों में ओआरएस का दो पैकेट एवं 14 पीस जिंक टेबलेट बांटने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें