गुमशुदगी की फेसबुक पोस्ट देखकर बच्चे ने मांगी 10 लाख की फिरौती

एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने पूरे नालंदा जिले की पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है. महज 10 साल के एक मासूम बच्चे ने गुमशुदा लड़के के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर दी.

By AMLESH PRASAD | June 10, 2025 10:16 PM
an image

बिहारशरीफ. एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने पूरे नालंदा जिले की पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है. महज 10 साल के एक मासूम बच्चे ने गुमशुदा लड़के के परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर दी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे खेल में बच्चे ने व्हाट्सऐप का सहारा लिया और पैसों के लालच में यह कारनामा अंजाम दिया. दरअसल मामला 6 जून का है जब न्यू नालंदा कॉलोनी निवासी मनीष कुमार का 15 वर्षीय बेटा सौरभ उर्फ भोला कोचिंग के लिए घर से निकला लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा. चिंतित मां उषा देवी ने लहेरी थाने में शिकायत दर्ज करायी. सीसीटीवी फुटेज में लड़का बिहारशरीफ में बस पर चढ़ते दिखा. परेशान पिता ने फेसबुक पर अपने बेटे की तस्वीर और अपना नंबर पोस्ट किया. 8 जून को मनीष कुमार के फोन पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज आया. इसमें उनके बेटे को छुड़ाने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की गयी थी. बार-बार रिचार्ज और पैसों की मांग से परेशान पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस की तकनीकी जांच में पता चला कि यह नंबर जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव की सोहागी कुमारी के नाम पर था. जब पुलिस टीम ने छापा मारा तो वहां से मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में सोहागी के पति धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उनका 10 साल का बेटा, जो सिर्फ पहली कक्षा में पढ़ता है, ने यह सब किया है. जब बच्चे से पूछताछ की गयी तो उसने साफ-साफ स्वीकार किया कि उसने फेसबुक पर गुमशुदा लड़के की पोस्ट देखी थी. पैसों के लालच में उसने व्हाट्सऐप पर फिरौती की मांग वाले मैसेज भेजे और बाद में डिलीट भी कर दिया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि 10 जून को सौरभ कुमार खुद ही अपने परिवार के साथ थाने पहुंचा और बताया कि वह सिर्फ घूमने के लिए मुंबई के कल्याण चला गया था. इस तरह पूरा मामला एक अप्रत्याशित मोड़ ले गया. इस घटना के बाद नालंदा पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की मोबाइल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें. पुलिस का कहना है कि अगर लापरवाही बरती गयी तो बच्चे अनजाने में भी अपराधिक गतिविधियों में फंस सकते हैं. यह मामला साइबर क्राइम की बढ़ती समस्या और बच्चों के हाथ में आने वाली तकनीक के दुरुपयोग की ओर इशारा करता है. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version