जिले का तापमान 41.7 डिग्री के पार पहुंचा

शेखपुरा जिला पूरी तरह उष्ण लहर की चपेट में है. जिला का तापमान बढ़ते हुए 42 डिग्री सेंटीग्रेड छूने को बेकरार है. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 11, 2025 8:59 PM
an image

शेखपुरा. शेखपुरा जिला पूरी तरह उष्ण लहर की चपेट में है. जिला का तापमान बढ़ते हुए 42 डिग्री सेंटीग्रेड छूने को बेकरार है. रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, न्यूनतम तापमान पिछले दिन के बराबर 28.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान भी काफी ऊंचे स्तर पर रहने के कारण लोगों को रात्रि के समय भी उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.लोगों के रातों की नींद हराम हो रही है. सोमवार को भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में जिले में उष्ण लहर का दौर जारी रहेगा. लोगों को तेज धूप और चलने वाले हवा के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. तेज गर्मी के कारण वातावरण में आद्रता की मात्रा भी काफी कम हो गई है. जिससे लोगों को दोपहर के समय भट्ठी के तरह तपती गर्मी महसूस हो रही है. दोपहर के समय जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. बाजार में पूरी तरह विरानी देखी जा रही है. सड़कों पर भी आम लोग इक्के–दुक्के आते जाते देखे जा रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन द्वारा लोगों को गर्मी से सतर्क रहने का परामर्श जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ विद्यालयों में ओआरएस की पहुंचा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी के दौरान आने वाली कठिनाइयों को लेकर अपने निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ सदर अस्पताल में चिकित्सकों से परामर्श लेने की सलाह जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ल से बचाव को लेकर सदर अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष वार्ड गठन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version