महोत्सव में बिहार की लोक संस्कृति की गूंज

ग्लोबल पीस फाउंडेशन, सनफो श्रीलंका और सुआलकुची नटराज कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में असम के सुआलकुची में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 20, 2025 9:05 PM
feature

बिहारशरीफ. ग्लोबल पीस फाउंडेशन, सनफो श्रीलंका और सुआलकुची नटराज कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में असम के सुआलकुची में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य से सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार के नेतृत्व में नालंदा की 6 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया. इस महोत्सव में बिहार की टीम ने लोक संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, भाषा और आस्था को मंच पर जीवंत कर दिया. खासकर लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ की सुंदर झांकी ‘अईसन आपन हय बिहार’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया. ऑडिटोरियम तालियों की गूंज से गूंज उठा और दर्शकों ने बिहार के कलाकारों का जोरदार उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध कलाकार रंजीत गोगोई, प्रमुख आयोजिका गीतांजलि, और टीवी एंकर पलाविता सहित कई गणमान्य अतिथियों ने बिहार टीम के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. सम्मान प्राप्त करने वालों में दीपक कुमार, दिव्या कुमारी, तन्नू कुमारी, ऋषिका कुमारी, मोनी कुमारी और अर्णव पटेल शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version