थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारपीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
By SANTOSH KUMAR SINGH | May 12, 2025 10:31 PM
हिलसा. थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बदमाशों ने एक व्यक्ति को मारपीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी सुल्तानपुर गांव निवासी बाल गोविंद पंडित के 40 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश पंडित है. जख्मी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही एक व्यक्ति के मवेशी ने हमारी पत्नी के पर हमला कर जख्मी कर दिया. जिसका अभी इलाज चल रहा है. उसकी इलाज के लिए सोमवार को पशुपालक से पैसा मांगने गए थे. जहां आगबबूला मारपीट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोग की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है