20 सूत्री की बैठक में योजनाओं में अनियमितता का मामला छाया रहा

नवगठित बीस सूत्री समिति की पहली बैठक चेवाड़ा के अंबेडकर भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने की.

By AMLESH PRASAD | May 20, 2025 10:33 PM
an image

चेवाड़ा. नवगठित बीस सूत्री समिति की पहली बैठक चेवाड़ा के अंबेडकर भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो ने की. बीस सूत्री की बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर परिषद, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठा. सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैगिंग के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया. साथ ही नल जल एवं मनरेगा जैसी पीडीएस डीलरों पर आरोप लगाते हुए 5 यूनिट की जगह 4 का यूनिट अनाज देने को लेकर भी चर्चा की गयी तथा इस पर जांच की मांग की गयी. वहीं, मनरेगा के द्वारा किए गए कार्यों में भी असंतोषजनक को सवालों का जवाब मिला एवं बिजली विभाग पर भी आरोप लगाया गया कि जहां तहां पोल ठीक नहीं हैए उन्हें ठीक करने को कहा गया. इस दौरान 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र महतो, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार चौहान, सदस्य रवि प्रसाद सिंह, गोरेलाल महतो, गणेश राय, सुलेखा कुमारी, अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार, राजीव सीडीपीओ अमृता रंजन, जेइ राजकुमार प्रसाद, एमडीएम अधिकारी जिया असरफ, जीविका बीपीएम निहारिका कुमारी इत्यादि लोग मौजूद थे. बीमा धारकों को 31 मई तक कराना होगा पॉलिसी नवीकरण बिहारशरीफ. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाइ) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाइ) के तहत बीते वर्ष पॉलिसी लेने वाले खाताधारकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की गयी है. बिहार ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय बिहारशरीफ के क्षेत्रीय अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि जिन खाताधारकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन योजनाओं के अंतर्गत बीमा कराया था, उनका नवीकरण 31 मई 2025 तक अनिवार्य रूप से हो जाना चाहिए, अन्यथा उनकी बीमा पॉलिसी स्वतः समाप्त हो जायेगी. 1 जून 2025 से 31 मई 2026 तक बीमा पॉलिसी मान्य रहेगी. समय पर नवीकरण नहीं कराने की स्थिति में बीमाधारक योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं. पॉलिसी नवीकरण के लिए खाताधारकों को 25 मई से 31 मई 2025 के बीच अपने बैंक खाते में आवश्यक राशि सुनिश्चित करनी होगी, ताकि अंतिम तिथि से पहले प्रीमियम स्वत: कट सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version