बिंद (नालंदा)़ बिंद प्रखंड में जीराईन व कुम्हरी नदी ने भारी तबाही मचा दिया. पांच स्थानों पर नदी का तटबंध टूटा गया. तटबंध टूटने से बेनार-सकसोहरा सड़क पर मोहद्दीपुर समीप ठेहूना भर पानी का वहाव हो रहा है. जीराईन नदी ने सदरपुर, गोविन्दपुर, रसलपुर में तटबंध टूट गया. वहीं कुम्हरी नदी से मोहद्दीपुर समीप तटबंध टूटा. मोहद्दीपुर समीप तटबंध टूटने से इव्राहिमपुर, रसलपुर, निगराईन, मोहद्दीपुर, जैतीपुर,बिंद समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों एकड़ जमीन प्रभावित हो गया. बेनार-सकसोहर पथ पर मोहद्दीपुर छिलका पर ठेहूना भर पानी का वहाव होने आवागमन प्रभावित होने कि लोगों ने आशंका जताया. हालांकि स्थानीय प्रशासन काफी मुस्तैद दिखे. वहीं सदरपुर गांव समीप जीराईन नदी का तटवंध टूटने से करीब एक सौ बीधे जमीन जलमग्न हो गया. किसानो के धान का तैयार बिछड़ा, रोपनी व सब्जी सब पानी में डूबकर बर्बाद हो गई. किसानों के धान का बिचड़ा डूब जाने काफी परेशान नजर आये. किसानों को पानी से हजारों रूपए का नूकसान हो गया. किसान बरूण प्रसाद, उपेन्द्र प्रसाद, अनील प्रसाद, संजय यादव, संतोष यादव, सच्चु प्रसाद, उमानंदन प्रसाद ने कहा कि सदरपुर समीप तटबंध टूटने से जीराईन नदी का पानी सदरपुर गांव में पानी प्रवेश करने लगा. ग्रामीण ने गांव को पानी से बचाने के लिए कुम्हारी नदी ( शंकरी ) नदी में पानी की निकासी के लिए तटबंध को काट दिया. कुम्हरी नदी में तटबंध काटे जाने से मोहद्दीपुर स्कूल समीप पानी का दबाव काफी बढ़ गई. जिससे नदी का तटवंध सहन नहीं कर सका और टूट गया. जिससे किसानों को भारी नूकसान उठाना पड़ेगा. वहीं छाछू खंधा तटबंध टूटने से करीब 80 बीधे का खंधा जलमग्न हो गया. रसलपुर में दो स्थानों पर तटबंध टूटा जाने से सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न हो गया. जिला प्रशासन ने जीराईन नदी तटबंध का लिया जायजा बिंद में नदी का तटवंध टूटने की जानकारी मिलते ही एसडीओ नीतिन बैभव काजले, बीडीओ जफरूद्दीन, सीओ रामायण कुमार, पीओ आलोक कुमार, जल संसाधन विभाग के जेई अशोक कुमार, जेई गंगाविशुन, पुनि सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, रोजगार सेवक रविन्द्र कुमार व कृष्ण मुरारी ने जायजा लिया. जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन काफी मुस्तैदी के साथ रतजगा कर जीराईन नदी तटबंध का जायजा लेते रहे. उतरथु से लेकर बिंद तक जायजा लेते रहे. इस दौरान अधिकारियों को इससे निपटने के लिए कई आवशयक दिशा-निर्देश दिए. सीओ रामायण कुमार ने कहा कि गोविन्दपुर तटवंध कि मरम्मती कराया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें