परवलपुर. नगर पंचायत परवलपुर की सड़क सड़के हाई मास्ट लाइट से जगमग हो गई है. नगर पंचायत क्षेत्र में प्रथम चरण में आठ स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगा दिया गया है. इस संबंध में परवलपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रामवृक्ष यादव ने बताया कि पहले चरण में नगर पंचायत मुख्यालय परवलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक मोड़, सब्जी मंडी एवं बेन मोड़ पर एवं वार्ड नंबर 4 के बानाबिगहा गाँव, वार्ड संख्या 2 के शंकरडीह गांव, वार्ड संख्या 3 के बड़ीमठ एवं वार्ड संख्या 5 के सीताबिगहा गाँव में हाई मास्ट लाइट लगा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अगले चरण में नगर पंचायत के अन्य जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगा दिए जाएंगे और आने वाले समय में और भी विकास कार्य कर आदर्श नगर पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा. मुख्य पार्षद रामबृक्ष यादव ने बताया कि नगर पंचायत मुख्यालय परवलपुर बाजार क्षेत्र में 52 जगहों पर सीसीटीवी के साथ अधिसंख्य बिजली पोलों पर साधारण लाइट लगा दिया गया है जिससे रात्रि में बाजार जगमग रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें