शेखपुरा. सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी 06 पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों को माह मई 2025 के पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. जिसका वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण शेखपुरा समाहरणालय के मंथन सभागार में किया गया. इस अवसर पर एडीएम लखींद्र पासवान, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्वेता कौर एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंडों से आए सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर एडीएम के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई. साथ ही पेंशनधारियों को प्रतीकात्मक तौर पर उनके पेंशन संबंधी स्वीकृत आदेश का वितरण भी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें