छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आज

जिले में रविवार कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर को केंद्रीय चयन पर्षद की छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 2, 2025 9:01 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले में रविवार कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर को केंद्रीय चयन पर्षद की छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में किया जायेगा. इस परीक्षा में लगभग 13762 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है. जिले में प्रशासनिक स्तर पर भी परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.जिला प्रशासन के निर्देशानुसार शनिवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर केन्द्राधीक्षकों की अध्यक्षता में वीक्षकों की ब्रीफिंग की गई. इस अवसर पर वीक्षकों को हर हाल में शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12.00 बजे मध्याहन से 02.00 बजे अपराह्न तक किया जाएगा. परीक्षा में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 9:30 बजे पूर्वाह्न से 10:30 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश दिया जाएगा. देर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थियों को अपने साथ सिर्फ एडमिट कार्ड तथा फोटो पहचान पत्र के अलावा किसी अन्य वस्तु के साथ प्रवेश नहीं दिया जायेगा. परीक्षार्थी अपने साथ बैग, मोबाइल, घड़ी, बेल्ट, ब्लूटूथ अथवा किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि के साथ परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे . यहां तक की परीक्षार्थियों को अपने साथ कलम भी लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं जाना है . जिला प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त वातावरण मे परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस सशस्त्र बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्तियां की गयी है. इसके साथ ही गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा केन्द्रों पर लागू रहेगी निषेधाज्ञा

शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की स्थिति :-

सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ ——– 997

बिहार टाउन उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ ———- 665

पीएल साहू प्लस टू उच्च विद्यालय

एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय बिहारशरीफ ———- 532

सोगरा प्लस टू उच्च विद्यालय बिहारशरीफ ———– 459

बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, सोहसराय ————- 499

राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज ———- 499

डेफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगला स्थान, बिहारशरीफ ——— 837

आरपीएस स्कूल कचहरी रोड, बिहारशरीफ ———– 831

कैरियर पब्लिक स्कूल रांची रोड, बिहारशरीफ ———– 582

केएसटी कॉलेज सोहसराय, बिहारशरीफ ———— 748

पीएमएस कॉलेज, पहड़पुरा, बिहारशरीफ ———— 914

सदानंद इंटरमीडिएट कॉलेज, बिहारशरीफ ————- 391

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version