शेखपुरा. महादलित टोला में हर घर नल का जल योजना घरों तक नहीं पहुंचने को लेकर नाराजगी जताये जाने का सिलसिला जारी है. ऐसा ही मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरीहिंडा अंतर्गत वार्ड नंबर 31 स्थित कटनीकोल से सटे महादलित टोले का है. इस क्षेत्र में घरों तक हर घर नल का जल योजना का लाभ नहीं पहुंच सका, जिसके कारण इस टोले में रहने वाले लोगों को प्रतिदिन पेयजल को लेकर नल स्टैंड के पास कतार लगाने को विवश होना पड़ता है .इस दौरान खासकर महिलाओं को और भी परेशानियां झेलनी पड़ती है. महादलित परिवार होने के कारण उनके घरों में पानी के रखरखाव की उचित व्यवस्था भी नहीं होती. ऐसे में उन्हें बार-बार दिन में कई बार घरों से निकलकर नल स्टैंड पर पहुंचना पड़ता है और पानी लाना पड़ता है. स्थानीय निवासियों में अकसवा देवी,रामबालक मांझी,फुलवा देवी,चम्पा देवी,मनोहर मांझी सहित अन्य ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी को लेकर और भी समस्या उत्पन्न होने वाली है. उन्होंने बताया कि इस महादलित टोले में महज दो स्थानों पर नल स्टैंड है और उन्हें दिन में कई बार नल स्टैंड तक आने को विवश करना पड़ता है. बर्तन धोने को लेकर भी अक्सर वहां कतार लगी रहती है जबकि नहाने के दौरान पुरुष को नल पर जाकर नहा लेते हैं परंतु महिलाओं को भी नल स्टैंड के पास कई बार खुले में ही नहाने को विवश होना पड़ता है, क्योंकि बार-बार पानी ढोना काफी मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार व जिला प्रशासन हर घर तक नल का जल पहुंचने को लेकर योजना को धरातल पर उतारने का दावा करती है परंतु धरातल पर ऐसी स्थिति कई स्थानों पर नहीं है, जिसमें से एक उनका महादलित टोला भी है. उन्होंने इस दिशा में वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हर घर तक नल का जल पहुंचाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वहां किसी प्रकार की मोटर में खराबी आने के बाद उन्हें और भी लंबी दूरी तय कर पानी लाने को विवश होना पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें