बंगाली पाड़ा में दिनदहाड़े लाखों के जेवरात व नगद की चोरी

शहर के बंगाली पाड़ा मोहल्ला स्थित शिव कॉलोनी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गयी, जब दो किरायेदार के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:52 PM
feature

राजगीर. शहर के बंगाली पाड़ा मोहल्ला स्थित शिव कॉलोनी में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गयी, जब दो किरायेदार के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात हो गयी. चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखा लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब घर के सदस्य अस्पताल ड्यूटी पर गए हुए थे. लौटने पर घर का दरवाजा टूटा पाया गया. कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़ित किरायेदार ने तत्काल इसकी सूचना राजगीर थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. पीड़िता रिंपी कुमारी राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में अनुबंध पर कार्य करती है. उसने बताया कि पिछले छह साल से अनिल कुमार के मकान में किराए पर रह रही है. शनिवार की आठ बजे सुबह ड्यूटी पर अस्पताल गयी थी. बेटी स्कूल गयी थी. साढ़े 10 बजे उसके नाम एक पार्सल आया था. उसे रिसीव करने वह रूम पर आयी और तुरंत वापस अस्पताल लौट गयी. मात्र 45 मिनट बाद मकान मालिक का फोन आया कि तुम्हारे रूम में चोरी हो गया है. मैं दौड़ी- दौड़ी अपने कमरा के पास पहुंची तो देखा कि मेरे रूम का ताला टुटा हुआ है. सारा समान बिखरा हुआ है. रूम में रखा बक्सा का भी ताला टुटा हुआ है. उन्होंने बताया कि बक्सा और थैला में रखा सारा जेवरात और पैसे की चोरी हुई है. बाकी सारा समान यूं ही पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि उनके रूम के बगल में रह रहे दो और किरायेदार के रूम का भी ताला टुटा हुआ है. सारा समान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि चोरों ने मेरे रूम से 20 हजार रुपये नगद सहित सोने का 2 झूमका, 3 कनबाली, 2 छोटा कनबाली, सोने का 2 चैन,1 बड़ा सा मंगलसूत्र,1 मनटीका,1 नथिया ,एक जीतीआ ,1 ढोलना,1 नथुनी,1 बेसर सभी सोनें का सहित चांदी का पायल 5, चांदी का कटोरा 1, चांदी का चम्मच दो की चोरी हुई है. उन्होंने कहा कि मेरे बगल के पड़ोसी पूजा देवी वह एक व्यूटी पार्लर में काम करती है. वह अभी देवघर गयी हुई है.उसके रूम में भी चोरी हुआ है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आस पास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया जा रहा है. स्थानीय लोगों और किरायेदारो़ में दिन दहाड़े इस तरह के घटना से भय व्याप्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version