ग्रामीणों को आग से बचाव की दी गयी जानकारी

स्थानीय थाना क्षेत्र के महानंद चक स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:14 PM
feature

थरथरी. स्थानीय थाना क्षेत्र के महानंद चक स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं और गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन टीम ने गैस सिलेंडर में आग लगने, बिजली के शॉर्ट सर्किट और तेल में आग जैसी आपात स्थितियों से निपटने के उपायों का प्रदर्शन किया. मॉक ड्रिल के माध्यम से ग्रामीणों को अग्निशमन यंत्रों के उपयोग और प्राथमिक प्रतिक्रिया देने के तरीकों का अभ्यास भी कराया गया. सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उपस्थित लोगों के बीच पंपलेट वितरित किए गए और थरथरी अग्निशमन विभाग का आपात संपर्क नंबर भी साझा किया गया, ताकि संकट की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक अल्पना कुमारी सिन्हा, प्रधान शिक्षक अनुराधा चंद्र प्रभाकर, शिक्षिका पिंकी कुमारी, पप्पू कुमार, ममता कुमारी, रसोइया अंजु देवी, अनिता देवी सहित अग्निशामक कर्मी भगवान साहनी सिपाही, रंजीत कुमार सिपाही एवं कई अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version