युवक की सड़क हादसे में हुई मौत

रविवार की रात्रि में हांसेपुर से गोन्दर बिगहा जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित बड़ी बगीचा के समीप एक अज्ञात वाहन ने हांसेपुर गांव निवासी (35) वर्षीय मन्टू कुमार को धक्का मार दिया, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 9, 2025 9:52 PM
feature

एकंगरसराय . रविवार की रात्रि में हांसेपुर से गोन्दर बिगहा जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित बड़ी बगीचा के समीप एक अज्ञात वाहन ने हांसेपुर गांव निवासी (35) वर्षीय मन्टू कुमार को धक्का मार दिया, जिसमें उनकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह ग्रामीण लोग रास्ते से गुजर रहे थे,तो देखा कि एक व्यक्ति जख्मी मृत पड़ा हुआ हैं जिसकी पहचान पीर बिगहा ओपी के हाँसेपुर गाँव निवासी स्व. रामविलास ठाकुर का 35 वर्षीय पुत्र मन्टू कुमार के रूप में हुई. घटना की सूचना पीर बिगहा ओपी पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पीर बिगहा ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल एवं एसआई विश्वनाथ यादव ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर घटना की विस्तृत रूप से जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने बताया कि मन्टू कुमार रविवार की रात्रि में शौच क्रिया करने के लिए घर से बाहर गये थे कि किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें वे गम्भीर रूप से जख्मी हो सड़क के किनारे गिर गये जिससे उनकी मौत हो गई. लोगों ने बताया कि मन्टू कुमार की पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी. घर मे सिर्फ एक बूढ़ी माँ थी.मन्टू के बड़े भाई राजनन्दन शर्मा जो पटना में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही सोमवार को राजनन्दन शर्मा अपने गाँव आये. गाँव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक मन्टू कुमार बहुत गरीब असहाय व्यक्ति थे. ग्रामीण क्षेत्र में घुमकर नाइ का काम करते थे. दैनिक मजदूरी कर अपने परिजनों का भरण पोषण करते थे.मन्टू की मौत होने से बूढ़ी मां, पत्नी एवं तीन छोटे छोटे बच्चों के समक्ष बहुत घोर संकट हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version