बिहारशरीफ. शनिवार की देर शाम दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावा गांव के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद मौत हो गई. मृतक की पहचान पावा गांव निवासी स्व. सुरेंद्र प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र विमल जी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, विमल किसी आवश्यक घरेलू कार्य से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान पावा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद विमल को गंभीर हालत में इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पावापुरी थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.मामले की जांच जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें