बिहारशरीफ. आने वाले 6 और 7 जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा. इसको देखते हुए नालंदा जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की घोषणा की है. अनुमंडल पदाधिकारी वैभव नितिन काजले और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूरुल हक ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था संधारण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जिला प्रशासन ने इस धार्मिक पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार संवेदनशील मस्जिद, कब्रिस्तान और मंदिर स्थलों पर विशेष चौकसी की जा रही है. भीड़ प्रबंधन और विधि व्यवस्था के लिए 29 चिह्नित स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसमें तीन पाली पैदल गश्ती दल, 10 वाहन गश्ती दल, एक प्लाटून दंगा निरोधक कंपनी, एक पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ वज्रवाहन और 709 गाड़ी के साथ दंडाधिकारियों की व्यवस्था शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें