पईन में नहा रही दो बच्चियों की डूबने से गयी जान, परिजनों में मची चीख पुकार

नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव बजरंग स्थान की समीप पानी भरे पईन में डूबने से मंगलवार की दोपहर दो बच्चियों की मौत हो गई.

By AMLESH PRASAD | July 29, 2025 10:25 PM
an image

नगरनौसा. नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव बजरंग स्थान की समीप पानी भरे पईन में डूबने से मंगलवार की दोपहर दो बच्चियों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान इंदल पासवान की (10) वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी एवं रामबालक राम की (10) वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चार बच्चियां गांव से उत्तर बजरंग स्थान के पास पईन में नहाने गई थी. तभी चारों बच्चियों में से दो बच्चियां गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी जिसे देखकर दो बच्चियां गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जानकारी के उपरांत गांव वाले मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे बाद शवों को पानी से बाहर निकाला जा सका. हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. जैसे ही इस बात की खबर घरवालों को मिली परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देख चीख पुकार मच गयी. गांव में एक साथ दो बच्चियों की मौत से पूरा इलाका गमगीन हो गया. रिंकी कुमारी गांव के ही मध्य विद्यालय में चौथी क्लास में पढ़ाई करती थी जबकि सुहानी स्कूल नहीं जाती थी. वहीं इस मामले में नगरनौसा थाना अध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल भेज दिया गया है. नहाने के दौरान हादसा हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version