गली में दरवाजा खोलने को लेकर चचेरे भाइयों के बीच गोलीबारी, दो जख्मी, तीन गिरफ्तार

चिकसौरा में गली विवाद में अपराधियों का तांडव हो रहा है़ कभी जमीन विवाद या फिर गली में दरवाजा खोलने को लगातार जारी है़

By AMLESH PRASAD | July 4, 2025 10:13 PM
feature

करायपरसुराय. चिकसौरा में गली विवाद में अपराधियों का तांडव हो रहा है़ कभी जमीन विवाद या फिर गली में दरवाजा खोलने को लगातार जारी है़ ताजा मामला गुरुवार की रात्रि में चिकसौरा थाना क्षेत्र के गोंदू बिगहा पंचायत के चक मोहिउद्धीनपुर गांव का है, जहां गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है़ इस घटना के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया़ घटना की सूचना मिलते ही चिकसौरा थाना पुलिस रात्रि में ही मामले की तहकीकात में जुट गई थी, मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर हिलसा के अनुमंडल अस्पताल में दो घायल भर्ती कराया गया़ मौके पर तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया़ जानकारी के अनुसार चिकसौरा थाना क्षेत्र के चक मोहिउद्धीनपुर गांव में गली में दरवाजा खोलने को लेकर दो चचेरे भाई से विवाद चला आ रहा है़ इसी विवाद को लेकर पहले मारपीट होने लगा़ फिर देखते ही देखते ज्यादा विवाद होने के कारण दोनों पक्ष की ओर से जमकर गोलीबारी की, जिसमें दोनों पक्ष में से दो व्यक्ति को गोली लगने से घायल हो गया़ पहले पक्ष से घायल आकाश कुमार दूसरे पक्ष से शैलेंद्र उर्फ शैला यादव है. पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए हिलसा के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शैला यादव को चिंता जनक स्थिती में हायर सेंटर रेफर किया गया है़ इस घटना के बाद चिकसौरा थाना के थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार त्वरीत करवाई करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान गांव के ही तीनों सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र सुजीत कुमार, रंजीत प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार और मुन्ना प्रसाद के पुत्र सचिन कुमार गिरफ्तार कर थाने में कांड अंकित करते हुए सभी आरोपी को न्यायालय में सुपुर्द किया गया़ चकमोहिउद्धीनपुर गांव में पुलिस कैम्प कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version