बिंद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में ठनका कि चपेट में आने से दो लोग झूलसे गये. बरहोग गांव के खंधा में मवेशी चरा रहे शंकर ठाकुर बज्रपात कि चपेट में आ गए.
By SANTOSH KUMAR SINGH | July 16, 2025 10:13 PM
बिंद़ बिंद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में ठनका कि चपेट में आने से दो लोग झूलसे गये. बरहोग गांव के खंधा में मवेशी चरा रहे शंकर ठाकुर बज्रपात कि चपेट में आ गए. वही दरियापुर गांव में दधीवल बिंद कि करीब 32 वर्षिय पत्नी बढ़िया देवी भी चपेट में आ गई. बढ़िया देवी खंधा से घर लौट रही थी. इसी दौरान बज्रपात हो गई. दोनों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है