बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सोमवार की दोपहर में हिलसा के बिजली कार्यालय में हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली एसडीओ का घेराव किया.

By AMLESH PRASAD | July 14, 2025 10:50 PM
an image

हिलसा. बदलते परिवेश में मनुष्य के लिए बिजली अब एक अहम हिस्सा बन गया है, बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और सोमवार की दोपहर में हिलसा के बिजली कार्यालय में हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली एसडीओ का घेराव किया, इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे वार्ड में ग्रामीण फिल्टर का बिजली का सप्लाई होता है जिसके कारण वोल्टेज लो के साथ बिजली की आंख मिचौली के कारण सही से कोई काम नहीं हो पता है. इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली की कटौती ने आम जनता के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. इसलिए बिजली विभाग शहरी फिल्टर से बिजली की सप्लाइ दिया जाये. बिजली एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता ने बिजली उपभोक्ताओं को समझाते हुए कहा कि इसी सप्ताह में आपके मामले का निष्पादन हो जायेगा. स्मार्ट मीटर के एक उपभोक्ता को आया 5000 का बिल, प्रत्येक महीना उपभोक्ता करता है कार्यालय में बिल जमा

हिलसा. बिजली विभाग के द्वारा बदलते परवेश प्रत्येक घर में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है, ताकि मोबाइल की तरह रिचार्ज पहले कीजिए और बिजली का लाभ उठाइए, एक ताजा मामला हिलसा शहर के बिहार रोड स्थित खाजा गली गौरैया स्थान में है जहां एक स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ता मुनकी देवी कहा है जो की मुनकी देवी का कहना कि प्रत्येक महीने कार्यालय में जाकर लगभग 250 से ₹300 प्रत्येक महीना जमा करते हैं फिर भी एकाएक 5000 का बिल दे दिया गया है जो कि गरीब परिवार के लिए काफी मुश्किल है, जब प्रत्येक महीना स्मार्ट मीटर में बिल दे रहे हैं तो फिर यह कैसा बिल, बिजली एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता ने जानकारी दिया कि इस मामले में जानकारी उन्हें नहीं है, ऐसे मामले को जांच पड़ताल कर लेंगे.

हिलसा:- हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 के बिहार रोड खाजा गली के गौरया स्थान में घरों के छतों के ऊपर से गुजरने वाले हाई टेंशन तारों को हटाने की मांग को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन लोगों ने किया जब मोहल्ले में पत्रकार पहुंचे, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि घरों के ऊपर से बिजली की हाई टेंशन तार गुजर रही है, इन तारों की वजह से वार्ड में तीन लोग की मौत हो चुकी है. इन तारों की बजह से अनेक बार हादसा हो चुका है, मकान बनाते समय भी मजदूर झूलस चुके हैं, छतों से गुजरने वाली इन हाई टेंशन तारों की वजह से वह लोग ऊपर भी नहीं जाते. मोहल्ले वासियों ने बताया कि इन तारों को हटाने की मांग को लेकर अनेक बार बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत दे चुके हैं. मगर आज तक इन तारों को हटाया नहीं गया है। इस मामले में बिजली एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता ने जानकारी दिया कि इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं विभाग के अनुसार कवर वाले तार लगाये जा रहे हैं इस मोहल्ले में करीब एक महीने के अंदर छतों से गुजरने वाली इन हाई टेंशन तारों हटा लिए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version