चुनाव कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मतदान कर्मियों,सेक्टर पदाधिकारियों एवं सुरक्षाबलों को संबोधित किया.
By AMLESH PRASAD | July 8, 2025 10:35 PM
मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं यथा पेयजल, रैम्प, शौचालय एवं बिजली की उचित व्यवस्था करने हेतु सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी मतदान कर्मी ससमय अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे एवं इवीएम तथा चुनाव सामग्री की जांच कर लेंगे. किसी प्रकार की अफवाह अथवा बाधा की स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है