ललुआडीह गांव में तीन माह से जलजमाव

मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड हरनौत के ललुआडीह गांव के ग्रामीण तीन महीनों से जलजमाव की गंभीर समस्या से परेशान हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 1, 2025 9:22 PM
an image

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री के गृह प्रखंड हरनौत के ललुआडीह गांव के ग्रामीण तीन महीनों से जलजमाव की गंभीर समस्या से परेशान हैं. शुक्रवार को गांव की वार्ड सदस्य नीलू देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की. वार्ड सदस्य नीलू देवी ने बताया कि हर वर्ष बरसात में गांव जलमग्न हो जाता है, लेकिन इस बार स्थिति अत्यधिक गंभीर है. पंचायत से लेकर विधायक और सांसद तक को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों के अनुसार 100 से अधिक घरों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे घरों में सीलन, बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. सीता देवी, रेखा देवी, प्रभु मांझी, मंत्री देवी, विवाह देवी, ममता देवी, चेलन मांझी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, और शौचालय तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. बच्चों की पढ़ाई बाधित है, लोग काम पर नहीं जा पा रहे हैं, और घरों से बाहर निकलना भी जोखिम भरा हो गया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि गांव में जलनिकासी की स्थायी योजना बनाई जाए, ताकि हर साल इस संकट से मुक्ति मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version