
शेखपुरा. भाजपा की जिला अध्यक्ष रेशमा भारती सोमवार को विधुत कार्यपालक अभियंता से मिलकर जिले में बिजली की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बिजली विभाग के द्वारा बिजली कट से परेशानी झेल रही जनता की समस्या को लेकर आंदोलन की घोषणा करते हुए धरना पर बैठने की चेतावनी दी थी. इसी आलोक में सोमवार को दर्जनों समर्थकों के साथ शहर के बाई पास विधुत कार्यालय पहुंचकर बिजली समस्याओं के सम्बन्ध में कार्यपालक अभियंता से मिली.कार्यपालक अभियंता ने बताया कि काम की वजह से बिजली काटी जा रही थी. अब इसमें काफी सुधार हुआ है. भाजपा नेत्री ने बिजली व्यवस्था को और दुरुस्त करने अन्यथा आन्दोलन की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है