राजगीर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार छह जून को मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर आयेंगे. उनके आगमन की तैयारियां राजगीर में जोरशोर से की जा रही है. यहां के आरआइसीसी में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में वे शामिल होंगे. यह सम्मेलन कांग्रेस के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के बैनर तले आयोजित किया गया है. सम्मेलन के माध्यम से राहुल गांधी अति पिछड़ा वर्ग और दलित समुदाय को साधने की कोशिश करेंगे. राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से राजगीर पहुंचेंगे. सम्मेलन में भाग लेने से पहले मगध सम्राट जरासंध और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. पहाड़ पुरुष दशरथ मांझी द्वारा पहाड़ काटकर बनाये गये ऐतिहासिक मार्ग को भी वे देखने जायेंगे. इस दौरे के दौरान राहुल गांधी गया जी में महिलाओं से संवाद भी करेंगे. राजगीर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. अति पिछड़ा वर्ग और दलित समाज अपराधियों का शिकार हो रहा है. मुजफ्फरपुर, दरभंगा आदि जैसी जगहों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसे पीड़ितों से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में केवल पास धारकों को ही प्रवेश मिलेगा. बिना पास किसी को समागम केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. उनका यह कार्यक्रम मनुवादी संस्कृति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य अति पिछड़ा वर्ग को संविधान और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग की आबादी करीब 38 प्रतिशत है. आबादी के हिसाब से अति पिछड़ों को विधानसभा चुनाव में मौका दिया जायेगा. उन्होंने सत्तारूढ़ दल पर प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार अति पिछड़ों को अबतक केवल इस्तेमाल करते रही है. उनके वोट से सत्तासीन होती रही है. संविधान सुरक्षा सम्मेलन में अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, साउथ बिहार प्रभारी देवेंद्र यादव, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावारु, शाहनवाज आलम एवं अन्य सीनियर लीडर शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के सुरक्षा से जुड़े लोग बुधवार तक राजगीर पहुंचकर सुरक्षा की कमान संभाल लेंगे. इस अवसर पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने राहुल गांधी को न्याय योद्धा बताते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज बहुत भयभीत है. पुलिस व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है. सत्ता पक्ष द्वारा पद और गरिमा का दुरुपयोग किया जा रहा है. पूरा बिहार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूब गया है. उन्होंने कहा कांग्रेस के पक्ष में दक्षिण से उत्तर की ओर हवा बह रही है. आने वाले चुनाव में कांग्रेस के विधायक बड़ी संख्या में जीतकर आयेंगे. इस अवसर पर कांग्रेस के प्रांतीय नेता श्यामदेव राजवंशी, संजीव कुमार बिट्टू मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें