राजगीर. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के नालंदा जिला ऑब्जर्वर विनोद सेवेनलाल चंद्राकर ने कहा कि राजगीर विधानसभा (सुरक्षित) में कांग्रेस को बाहरी प्रत्याशी की जरूरत नहीं है. क्षेत्र के स्थानीय कार्यकर्ता ही सक्षम हैं. उन्हीं में से किसी को प्रत्याशी बनाया जायेगा. इससे स्थानीय नेतृत्व को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. ऑब्जर्वर चंद्राकर राजगीर के होटल डायमंड इन में पत्रकार वार्ता में सोमवार को यह कहा. उन्होंने कहा कि 11 जुलाई को वे नालंदा आये हैं. हरनौत, राजगीर एवं नालंदा विधानसभा क्षेत्रों का उनके द्वारा भ्रमण किया गया है. इस दौरान कार्यकर्ताओं से उन्होंने संवाद किया और पार्टी की जमीनी स्थिति का आकलन किया. उन्होंने बताया कि माई बहिन मान योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ी पहल है. इसे घर-घर पहुंचाने के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन की प्राथमिकता जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करना और आम जनता से जुड़ाव बढ़ाना है. विनोद चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. चन्द्राकर ने कहा कि पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं. कांग्रेस बाहरी आयातित प्रत्याशी के बजाय स्थानीय जुझारू और संघर्षशील कार्यकर्ताओं को टिकट देगी. इस अवसर पर बीपीसीसी के प्रदेश प्रतिनिधि संजय पासवान डीसी ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए कांग्रेस ने माई बहिन मान योजना शुरू की है. राजगीर विधानसभा में 41 पंचायतों में से 33 पंचायतों में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें