हिलसा. झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश के शिकार एक महिला की मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 लालसे बिगहा गांव का है, मृतका महिला लालसे विगहा गांव निवासी रविंद्र प्रसाद के 60 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी है, रविवार की सुबह कौशल्या देवी गांव के खेत से तोडा लाने गई थी, इस दौरान वह सर्पदंश से घायल हो गई, इसके बाद परिजनों ने जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक कराना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उसकी स्थिति बिगड़ती चली गयी. स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा में इलाज के लिए लाया, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा महिला को मृत्यु घोषित कर दिया, घटना के बाद परिवार चिख पुकार मच गई, हिलसा थाना के थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका महिला के दो पुत्र है, घटना की सूचना मिलने पर हिलसा पूर्वी जिला परिषद के सदस्य संजय कुमार पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें