Womens Asian Champions Trophy: आतिशबाजी के बीच महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज, भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराया

Womens Asian Champions Trophy: राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन किया. पहले दिन तीन मैच खेले गए. पहला जापान एवं दक्षिण कोरिया के बीच, दूसरा चीन और थाईलैंड के बीच एवं तीसरा मुकाबला भारत और मलेशिया के बीच हुआ. जानिए क्या रहा इन मैचों का परिणाम...

By Anand Shekhar | November 11, 2024 7:15 PM
an image

Womens Asian Champions Trophy: राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को बिहार ने इतिहास रच दिया. आतिशबाजी के बीच महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया. हजारों दर्शक इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. उद्घाटन से पहले पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. मुख्यमंत्री के स्टेडियम में प्रवेश करते ही जय बिहार के नारे गूंजने लगे. मुख्यमंत्री ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया और लोगों का अभिवादन किया.

भारतीय टीम के आते ही गूंजने लगा चक दे इंडिया

उद्घाटन के बाद भारत और मलेशिया के बीच मैच खेला गया. जैसे ही भारतीय टीम मैदान में उतरी, दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. मैच शुरू होते ही स्टेडियम में चक दे ​​इंडिया के नारे लगने लगे. दर्शक भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार ताली बजाते रहे. जैसे ही भारतीय टीम के खिलाड़ी मलेशिया के गोल पोस्ट की ओर बढ़े, दर्शकों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाने शुरू कर दिए. दर्शक पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करते रहे.

भारत ने पहले मैच में दर्ज की जीत

मलेशिया के साथ खेले गए मैच में भारत ने 4-0 से जीत दर्ज की. मैच का पहला गोल संगीता कुमारी ने आठवें मिनट में किया और भारतीय टीम को मैच में 1-0 की शुरुआती बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही. मैच का दूसरा गोल प्रीति दुबे ने हाफ टाइम के बाद 42वें मिनट में किया. अगले ही मिनट यानी 43वें मिनट में उदिता ने पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए गोल किया. 55वें मिनट में संगीता ने एक और गोल करते हुए भारत को मैच में 4-0 की बढ़त दिला दी. इस तरह भारत ने दूसरे क्वार्टर को छोड़कर बाकी तीनों क्वार्टर में गोल किए.

जापान एवं दक्षिण कोरिया का मुकाबला बराबरी पर छूटा

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस टॉफी का उद्घाटन मुकाबला ने रोमांच से भरपूर रहा. भोजपुरी गीतों पर थिरकते खेल प्रेमियों के बीच जापान एवं दक्षिण कोरिया के बीच खेला गया मुकाबला बराबरी पर छूटा. दोनों टीमों ने 2-2 गोल किया. मैच का पहला गोल जापान की कप्तान तनाका साकी ने मैच के पांचवें मिनट में दागा. उन्होंने फील्ड से गोलकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. दूसरा गोल दक्षिण कोरिया के खाते में गया. 12वें मिनट में पार्क मिहयांग ने पेनाल्टी कार्नर का लाभ लेते हुए अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद जापान ने फिर बढ़त बना ली. 35वें मिनट में ओशीमा नटसूमी ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल कर मैच को 2-1 पर ला दिया. एक समय जापान को लग रहा था कि मुकाबला उसके नाम हो जाएगा, लेकिन दक्षिण कोरिया ने ऐसा नहीं होने दिया. मैच के अंतिम समय में 57वें मिनट में ली यूजिन ने फील्ड गोलकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया.

चीन ने थाईलैंड को 15-0 से हराया

चीन ने दिन के दूसरे में थाईलैंड को 15-0 हरा दिया. थाईलैंड की खिलाड़ी एक गोल के लिए तरस गयीं. चीन ने पांचवें मिनट पर शुरू किया गोल दागने का सिलसिला अंत तक जारी रखा. चीन ने पहले क्वार्टर से ही विपक्षी टीम का पसीना छुड़ाना शुरू किया और तीन गोल कर दिये. प्रथम क्वार्टर में पहला गोल यानन ने फील्ड से पांचवें मिनट में किया. इसके बाद सातवें मिनट में शीयोंग, 14वें मिनट में शूइजियो ने फील्ड गोल कर स्कोर 3-0 पर पहुंचा दिया. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में दो, तीसरे में छह और आखिर में दो गोल दागे.

इसे भी पढ़ें: राजगीर खेल परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version