महिला सम्मान समारोह का आयोजन

नगर क्षेत्र के अरघौती पोखर परिसर में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही .

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 3, 2025 9:01 PM
an image

शेखपुरा . नगर क्षेत्र के अरघौती पोखर परिसर में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही .इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं. शिक्षा, राजनीति, और सामाजिक क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी से समाज अधिक समावेशी और सशक्त हो रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद महिलाओं को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर साड़ी वितरण भी किया गया और विभिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रम में शिरकत कर रही महिलाओं को विधायक द्वारा साड़ी देकर उन्हें सम्मान दिया गया. गौरतलब है कि शेखपुरा विधायक विजय सम्राट द्वारा शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में लगातार सम्मान के रूप में साड़ी वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है. मौके पर विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान विधायक पद के अब तक के वेतन की राशि से साड़ी वितरण किए जाने की बात कही. कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और हर तरफ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है .आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है. भ्रष्टाचार का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के बेहतर विकास के लिए आगामी चुनाव में परिवर्तन अति आवश्यक है. उन्होंने लोगों को बिहार में तेजस्वी की सरकार बनने में बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सरकार बनती है तो माई बहन मान योजना लागू की जाएगी और सभी महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा. इसके साथ ही युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. मौके पर राजद नेता सोनू साव, अखिलेश सिंह ,पन्नू गोप, संतोष यादव, उप चेयरमैन सोनी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version