30 जून तक होल्डिंग टैक्स भुगतान पर मिलेगी पांच प्रतिशत की छूट
नगर निगम क्षेत्र के मकान मालिकों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, नगर निगम कार्यालय द्वारा होल्डिंग टैक्स के भुगतान पर पांच प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है.
By AMLESH PRASAD | June 3, 2025 10:29 PM
बिहारशरीफ. नगर निगम क्षेत्र के मकान मालिकों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, नगर निगम कार्यालय द्वारा होल्डिंग टैक्स के भुगतान पर पांच प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इस छूट का लाभ सिर्फ वैसे मकान मालिकों को ही मिलेगी जो चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बकाये होल्डिंग टैक्स का भुगतान एकमुश्त करेंगे. इस संबंध में निगम के टैक्स इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पांच प्रतिशत छूट का लाभ ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से भुगतान पर मिल सकेगा. अगर कोई मकान मालिक ऑन लाइन होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना चाहते हैं, तो वह बिहारशरीफ नगर निगम द्वारा तैयार किये गये एप माई बिहारशरीफ पर विजिट करेंगे. इसके बाद टैक्स भुगतान के लिए स्टेप वाई स्टेप का पालन कर अपने बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए ऑफलाइन टैक्स भुगतान के लिए अपने वार्ड के टैक्स कलेक्टर से संपर्क कर सकते हैं. सिलाव थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
सिलाव. आगामी बकरीद पर्व को लेकर सिलाव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने की. इस अवसर पर डीएसपी सुनील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रह्लाद कुमार, नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अंजलि कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार, थाना अध्यक्ष मो इरफान खां सहित आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद आपसी भाईचारे का पर्व है और इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने नगर पंचायत को साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में लोगों ने क्षेत्र में पानी की समस्या और सिलाव बाईपास पर बने शौचालय को चालू कराने की मांग उठायी. इस पर एसडीओ ने नगर पंचायत को निर्देश दिया कि पानी की आपूर्ति सुचारु रूप से की जाए और एक महीने के अंदर शौचालय का टेंडर कराकर उसे चालू कराया जाए. डीएसपी सुनील कुमार ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह से दूर रहें. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी है और अगर कोई पर्व के दौरान अशांति फैलाने का प्रयास करता है, तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दी जाए. उन्होंने कहा कि सात जून को बकरीद का पर्व मिलजुल कर शांति और सौहार्द के साथ मनाएं. बैठक में यह भी बताया गया कि नमाज के दौरान सभी मदरसों के पास प्रशासन की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. इस अवसर पर रविंद्र प्रसाद, सतेंद्र पासवान, अनिल सिंह, सतेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है