मुजफ्फरपुर : बेला में बाइकर्स गैंग ने महिला डॉक्टर से छीना चेन, CCTV में कैद हुई अपराधियों की तस्वीर

मुजफ्फरपुर : जिले के बेला थाना क्षेत्र में बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन लिया गया.

By Prashant Tiwari | March 12, 2025 9:13 PM
an image

मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र स्थित एक ब्वॉयज हॉस्टल के समीप बाजार से लौट रही डॉ. कुमारी वंदना के गले से सोने की चेन छीन लिया गया. काले रंग के अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. चेन छिनने के दौरान महिला सड़क पर गिरकर जख्मी हो गयी. उनके गले पर चेन झपटने के दौरान अपराधियों के नाखून लगने से जख्म का निशान बन गया है. घटना को लेकर पीड़िता ने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. चेन छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पुलिस फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गयी है.

मामले की जांच की जा रही : पुलिस

थाने में दर्ज प्राथमिकी में डॉ. कुमारी वंदना ने बताया है कि वह थाना क्षेत्र के नागेंद्र नगर लेन नंबर एक की रहने वाली है. वह मंगलवार की दोपहर 2:45 बजे बाजार से घर लौट रही थी. इसी दौरान नॉर्थ प्वाइंट स्कूल होकर घर लौट रही थी. इसी दौरान एक ब्वॉयज हॉस्टल के समीप उनका पीछा करते हुए बाइक सवार दो अपराधी आए. पहले उनके आगे बाइक लेकर निकल गया. फिर बाइक घुमा कर धीरे- धीरे उनके सामने आया. जैसे ही वह सफेद कार को पार कर रही थी कि अपराधी झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Bihar : 250 करोड़ की लागत से बिहार के इस जिले में बनेगा रेलवे स्टेशन, सुविधाओं के मामले में एयरपोर्ट को करेगा फेल

इसे भी पढ़ें : दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली पर दिया ऐसा बयान, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र तक छिड़ा घमासान

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version