बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक, मुर्गे और अंडे की बिक्री पर लगा रोक, डीएम ने जारी किया अलर्ट

बिहार में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. भागलपुर स्थित बरारी में बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियों की मौत के बाद सैंपल लिए गए थे. सैंपल को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजा गया था. इसमें बर्ड फ्लू (H5N1) वायरल के मिलने की पुष्टि की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2023 7:33 AM
an image

बिहार में बर्ड फ्लू (‍Bird Flu) ने दस्तक दे दी है. भागलपुर स्थित बरारी में बड़ी संख्या में मुर्गे-मुर्गियों की मौत के बाद सैंपल लिए गए थे. सैंपल को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजा गया था. इसमें बर्ड फ्लू (H5N1) वायरल के मिलने की पुष्टि की गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा बरारी क्षेत्र में एक किमी तक के क्षेत्र को संक्रमित घोषित कर दिया गया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कुक्कुट क्षेत्र के नमूनों में एवियन इनफ्लुएंजा वायरस (H5N1) की पुष्टि हुई है. ऐसे में फ्लू को लेकर चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट घोषित कर दिया है. उन्होंने बताया कि रोग के रोकथाम के लिए मुर्गे-मुर्गियों को मारा जा रहा है. साथ ही, अंडों को भी नष्ट किया जाना है.

10 किमी में नहीं बिकेगा मुर्गे का मांस

डीएम सुब्रत कुमार ने बताया कि जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, उससे एक किमी का इलाका संक्रमित घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही, 9 किमी के परिधि वाले क्षेत्र में मुर्गे-मुर्गियों, बत्तख और अन्य पक्षियों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. जबकि, प्रभावित क्षेत्र के 10 किमी के एरिया में पॉल्ट्री फार्म और मुर्गे के मांस बिक्री की दुकान को बंद कर दिया गया है. साथ ही, पॉल्ट्री फार्म में इस्तेमाल किये जाने वाले दानों को भी नष्ट किया जा रहा है. वायरस को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जा रहा है.

Also Read: नीतीश कुमार ने बिहार में जाति गणना के गिनाए फायदे, कहा- किस कास्ट की क्या स्थिति एक महीने में चलेगा पता
रैपिड रिस्पांस टीम संभाल रही जिम्मेदारी

बर्ड फ्लू की गंभीरता को देखते हुए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. इस टीम को सुरक्षा के लिए सारे उपकरण जैसे पीपीई किट उपलब्ध कराये गए हैं. टीम पक्षियों को मारे का भी काम करेगी. इसके लिए तीन टीम का गठन किया गया है. निगम के वार्ड संख्या 27, 28 और 29 में पक्षियों को मारने का काम किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि टीम प्रभावितों को मुआवजा वितरण के लिए क्षति का आवलन करेगी. स्थिति पर नजर बनाये रखने के लिए एसडीओ ऑफिस और सिटी डीएसपी को एक किमी के बाहर नियंत्रणकक्ष बनाने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version