बिहार के बेतिया जिला के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) का एक फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.फोटो वायरल होने के बाद जिले में अलग-अलग तरह की चर्चा हो रही है.यह तस्वीर 16 अगस्त से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे तस्वीर में रश्मि वर्मा के साथ जो युवक दिख रहा है उसको लेकर कई प्रकार की चर्चा हो रही है. इधर, इसकी सूचना मिलने पर रश्मि वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इसे फर्जी और एडिट बताया है. उनका कहना है कि यह सब कुछ मुझे बदनाम करने के लिए किया गया है. बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इसको भ्रामक बताया है. उन्होंने इसे ब्लैकमेल करने और उनके चरित्र पर लांछन लगाकर बदनाम करने की एक साजिश बताया.
संबंधित खबर
और खबरें