Bihar: BJP प्रदेशभर में 28 जून तक मनाएगी आपातकाल विरोध सप्ताह, 24 को पटना से होगी शुरुआत

Bihar News: आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ पर भाजपा 24 जून को पटना में 'आपातकाल: लोकतंत्र का काला अध्याय’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित करेगी. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे. 25 से 28 जून तक जिलों में कार्यक्रम होंगे, ताकि युवा लोकतंत्र की अहमियत समझ सकें.

By Prashant Tiwari | June 23, 2025 9:22 PM
an image

Bihar Politics: देश में लगाए गये आपातकाल की 49वीं वर्षगांठ पर भाजपा बिहार में व्यापक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में 24 जून को पटना स्थित विधानसभा विस्तारित भवन में ‘आपातकाल: लोकतंत्र का काला अध्याय’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

दिलीप जायसवाल करेंगे कार्यक्रम अध्यक्षता 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल करेंगे. इस अवसर पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया सहित कई प्रमुख नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. 

Also read: BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से हुई भारी भूल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मुस्कुराते हुए अर्पित की श्रद्धांजलि

 भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने क्या कहा ? 

भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से वर्ष 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गये आपातकाल की तानाशाही प्रवृत्तियों, जन अधिकारों के दमन और लोकतंत्र पर हमले को याद किया जायेगा. इसके बाद 25 जून से 28 जून तक बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर संगोष्ठी आयोजित कर आपातकाल विरोध दिवस मनाया जायेगा. पार्टी का उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र की रक्षा के इतिहास से अवगत कराना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version