बिहार में युवाओं के जरिए विधानसभा चुनाव में फतह करने में जुटी BJP, संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू

Bihar: बिहार भाजपा संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है.

By Prashant Tiwari | December 8, 2024 11:19 AM
an image

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार भाजपा संगठन में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकों का दौर जारी है. इस बीच, कहा जा रहा है कि इस महीने तक मंडल और जिला स्तर की नई टीम की घोषणा हो सकती है तथा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल नए साल में अपनी नई टीम की भी घोषणा करेंगे. इस बीच, कहा जा रहा है कि भाजपा युवाओं को दायित्व सौंपने की तैयारी में जुटी है. 

दो टर्म मिलने वाले नहीं बनेंगे जिलाध्यक्ष

इस बारे में पार्टी के एक नेता कहते हैं कि पार्टी इस बार दो टर्म से ज्यादा समय तक जिलाध्यक्ष पद पर रहने वाले नेताओं को फिर से जिला अध्यक्ष नहीं बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि 60 साल से ज्यादा उम्र के नेता इस बार जिलाध्यक्ष नहीं बन पाएंगे. इसके अलावा पार्टी मंडल स्तर पर भी बड़ा बदलाव करने वाली है. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. अगले साल की शुरुआत में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अपनी नई टीम की टीम की घोषणा भी कर सकते हैं.  

एक नेता एक पद 

जायसवाल अभी तक पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी की बनाई गई टीम के साथ काम करते आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस क्रम में जायसवाल संविधान का पालन करते हुए एक व्यक्ति एक पद का फॉर्मूला लागू कर अन्य कार्यकर्ताओं को प्रदेश कमेटी में जगह देना चाहते हैं. ऐसे में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) से लेकर बोर्ड, आयोग और निगम में कई पदाधिकारियों को स्थान मिल चुका है. ऐसे में कई प्रदेश पदाधिकारियों को बाहर करने की तैयारी हो रही है.  

युवाओं को बागडोर थमा सकती है पार्टी 

वैसे, भाजपा के सूत्र का दावा है कि प्रदेश अध्यक्ष अधिकांश युवाओं को अपनी टीम में स्थान देने की योजना बना चुके हैं. ऐसे कार्यकर्ताओं की सूची तैयार होने की बात भी कही जा रही है. सूत्रों का दावा है कि पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं के नाम की सूची विभिन्न स्तर पर सूचीबद्ध की जा रही है. इससे पहले भाजपा के कई जिलाध्यक्षों को भी दायित्व दिया गया था. 

इसे भी पढ़ें: BJP के पूर्व विधायक बांग्लादेशी हिंदुओं को देंगे 15 एकड़ जमीन, PM मोदी से की ये मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version