जहानाबाद : काम के बदले घूस मांग रहे थे प्रखंड प्रमुख पति और नाजिर, निगरानी टीम ने पकड़ा  

जहानाबाद : जिले में निगरानी की टीम ने प्रखंड प्रमुख पति और नाजिर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया.

By Prashant Tiwari | March 20, 2025 6:57 PM
an image

जहानाबाद, अशोक अजय : जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय से प्रखंड नाजीर दिनेश कुमार प्रभाकर और प्रखंड प्रमुख अशरफी खातुन के पति बबन अंसारी को निगरानी ने 40 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा है. प्रखंड नाजीर 15 हजार रूपये रिश्वत ले रहा था. जबकि प्रमुख पति 25 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ा गया. निगरानी की टीम ने डीएसपी पवन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनो रिश्वतखोर को दबोचा है. वहीं इस मामले में बीडीओ के नाम से भी रिश्वत की राशि मांगी गयी थी. हालांकि बीडीओ ने रिश्वत की राशि लेने से इंकार कर दिया. जिसके कारण वे बच गये. वहीं छापेमारी की भनक लगते हीं रिश्वत की राशि मांगने वाला ऑपरेटर सुरज कुमार भागने में सफल रहा.

15वीं वित्त योजना की राशि का नहीं कर रहे थे भुगतान 

इस संबंध में निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि रतनी-फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के पोखमा निवासी प्रमोद कुमार ने निगरानी में यह शिकायत किया था कि 15वीं वित्त योजना की राशि 7 लाख 48 हजार 800 से गांव में हीं पेवर ब्लाक का कार्य कराया गया था. 2020 की यह योजना के पुरा होने के बाद से ही वे योजना की राशि के लिए दौड़ लगा रहे थे. योजना का कार्य कराने के क्रम में ही 01 लाख 60 हजार 500 रूपये का भुगतान भी हुआ था. शेष राशि के लिए वे कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे. लेकिन भुगतान नहीं हो रहा था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा 

इस राशि के भुगतान के एवज में प्रखंड प्रमुख पति तथा नाजीर द्वारा उनसे 80 हजार रूपये की रिश्वत मांगी गयी. शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी निगरानी को दिया. जिसके बाद बुधवार को निगरानी द्वारा मामले का सत्यापन कराया गया. मामले सत्य पाये जाने के बाद गुरूवार को निगरानी की टीम चार अलग-अलग हिस्सों में बंटकर छापेमारी करने पहुंची, निगरानी की टीम ने प्रखंड नाजीर को 15 हजार रूपये तथा प्रखंड प्रमुख पति को 25 हजार रूपये रिश्वत लेते दबोच लिया. 

इसे भी पढ़ें : गया स्टेशन पर हर दिन पहुंच रहे एक लाख यात्री, जानें ऐसा क्यों कर रहे लोग

इसे भी पढ़ें : 15 दिनों से ट्रेन में घूम रही 2.5 लाख की बाइक, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नहीं उतरी

आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version