Bihar : हार्ट की तीन धमनियों में था ब्लॉकेज, दर्द से कराह रहा था किसान, फिर डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान 

Bihar : छाती में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सहरसा के रहने वाले एक किसान को निंती कार्डियक केयर में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने टी स्टेटिंग के जरिए मरीज का इलाज किया.

By Prashant Tiwari | March 22, 2025 4:28 PM
an image

Bihar : सहरसा जिले में गंभीर हृदय समस्या से जूझ रहे 49 वर्षीय किसान मोनू लाल मुखिया (काल्पनिक नाम) को भेरदरी स्थित निंती कार्डियक केयर, सहरसा (श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट) में नया जीवनदान मिला. छाती में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें निंती कार्डियक केयर, सहरसा में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी हृदय के ततीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया. आधुनिक चिकित्सा प्रक्रिया अपनाते हुए विशेषज्ञों ने टी स्टेटिंग कर ब्लॉकेज को खोला, जिससे मरीज की जान बच गई.

डॉक्टरों ने अपनाई टी-स्टेंटिंग की प्रक्रिया

जांच के दौरान पता चला कि उनकी हृदय की तीन आर्टरी में ब्लॉकेज था. दो धमनी के मुंह पर ही ब्लॉकेज था. पहले एंजियोग्राफी की गई, जिसके बाद एंजियोप्लास्टी कर ब्लॉकेज को खोला गया. डॉक्टरों ने बाइफरकेशन स्टेंटिंग और टी-स्टेंटिंग की प्रक्रिया अपनाई. चूंकि सभी आर्टरी को एक साथ नहीं खोला जा सकता था, इसलिए बाकी एक ब्लॉकेज को बाद में ठीक किया जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ मुफ्त इलाज  

मरीज का संपूर्ण इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में किया गया. उनका इलाज निंती कार्डियक केयर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरिजा शंकर झा के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने बताया कि मरीज की स्थिति अब स्थिर है और आगे की चिकित्सा प्रक्रिया नियोजित तरीके से पूरी की जाएगी. निंती कार्डियक केयर हृदय रोग के उपचार के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक आधुनिक अस्पताल है, जहां हृदय संबंधी सभी जटिल समस्याओं का विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar : मोदी सरकार के आश्वासन के बाद भी नहीं माने पप्पू यादव, इस आदेश के खिलाफ निकाला मार्च

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version