महिला को चाकूओं से गोद डाला
नवादा से मिली जानकारी के अनुसार नवादा नगर थाना क्षेत्र के सुदामा नगर मुहल्ले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने पार्लर में घुसकर महिला को चाकूओं से गोद डाला. मृतक महिला की पहचान राजकुमार प्रसाद की पत्नी श्वेता कुमारी के रूप में हुई है. बदमाशों ने महिला के शरीर पर एक दर्जन से अधिक वार किए. महिला खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Also Read: बिहार: बगहा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, बदमाशों ने घर में घुसकर मां- बेटी की हत्या की
वैशाली में दो लोगों की घर के दरवाजे पर हत्या
हाजीपुर से आयी सूचना के अनुसार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों शख्स घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक मदारपुर की है. मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी विपिन राय उर्फ करुड़ा और नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर रामजीवन चौक निवासी छोटू सिंह के रूप में की गई है, जो आपस में दोस्त थे.
शूटर फरार, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि विपिन राय अपने निर्माणाधीन नए मकान के पास अपने दोस्त छोटू सिंह के साथ बैठा था, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चला दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. अब तक न किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही हत्या के पीछे का कारण पता चला है.
सहरसा में टोटो चालक पर फायरिंग, हालत गंभीर
तीसरी घटना सहरसा की है, जहां बाइक सवार बदमाशों एक शख्स को गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ नहर के पास की है. बताया जा रहा है कि अपराधियों की गोली से घायल हुए संतोष गुप्ता और दिलीप गुप्ता के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दिलीप गुप्ता पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. जख्मी संतोष गुप्ता कि माने तो वह टोटो चलाता है. रोज की तरह शुक्रवार भी वह ई-रिक्शा लेकर सहरसा से बरीयाही लौट रहे था, तभी रहुआ नहर स्थित चिमनी के पास दिलीप गुप्ता और उसका बेटा सोनू कुमार ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.