औरंगाबाद, मनीष कुमार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित सोन उच्च स्तरीय नहर में डूबकर लापता हुए 30 वर्षीय युवक का शव करीब 29 घंटे बाद बुधवार की शाम को बरामद किया गया. मृतक की पहचान रामपुर गांव निवासी कलपु राम के पुत्र मुसाफिर राम उर्फ टूटू के रूप में हुई है. दरअसल जिस जगह पर टूटू डूबा था उसी जगह के आसपास से उसका शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
तेज पानी की धारा में बह गया था मृतक
एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद टूटू को शव को नहर से खोजकर बाहर निकाला. लगभग 29 घंटे तक जम्होर व मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ-साथ परिजन परेशान रहे. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुसाफिर राम उर्फ टूटू अपने घर से साइकिल पर सवार होकर धनहारा गांव जाने के लिए निकला था. जैसे ही वह अपने गांव से निकलकर सोन उच्च स्तरीय नहर के मुख्य सड़क से होकर जाने लगा, तभी किसी तरह उसका साइकिल अनियंत्रित हो गया. इसके बाद वह नहर में गिर गया. नहर में पानी अधिक व तेज धार होने के कारण वह लापता हो गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने घटना की सूचना परिजन व गांव वालों को दी. सूचना पर परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव की खोजबीन करने में जुट गए. घंटो खोजबीन के बाद जब नहर से मुसाफिर राम उर्फ टूटू का शव नहीं मिला तो इसकी सूचना जम्होर व मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई.
पानी कम होने पर मिला शव
सूचना मिलते ही दोनों थाना की पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन में जुट गई. वैसे नहर में पानी अधिक होने के कारण शव को खोजना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद नहर के पानी को कम करने के लिए सदर एसडीओ को जानकारी दी गई. सूचना पर वरीय अधिकारियों ने नहर विभाग के इंजीनियर से संपर्क की और नहर के पानी को काम कराया. पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने शव खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन पूरी रात तक शव नही मिला. इसके बाद बुधवार की सुबह घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गई. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और नहर में शव की खोजबीन में जुट गई. काफी खोजबीन के बाद जब नहर का पानी पूरी तरह कम हुआ तो घटनास्थल के आसपास ही उसका शव नहर में नीचे दबा हुआ मिला. इस दौरान नहर के दोनों तरह सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई. शव मिलते ही परिजन चीत्कार उठें. मुफस्सिल थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बर्फ बेचकर चलाता था परिवार
पता चला कि मृतक मुसाफिर राम बर्फ बेंचकर अपने परिवारवालों का भरण-पोषण करता था. उसे दो बेटी व दो बेटा है. घटना के बाद चारो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि मंगलवार को नहर में डूबकर लापता हुए शव को बुधवार की शाम बरामद कर ली गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना की सूचना पर भाजपा नेता सह ओबरा विधानसभा प्रभारी रंजीत कुशवाहा ने गहरा शोक प्रकट किया है. कहा कि मृतक काफी गरीब परिवार से था. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था. उसकी मौत के बाद परिजनों को दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. भाजपा की शिष्टमंडल मृतक के घर जाएगी और पीड़ित परिजनों का ढांढस बंधाएगी. टीम की तरफ से परिवार को सहयोग भी किया जाएगा. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘RJD नेताओं को लाठियों से मारकर घर से भगाओ’, केंद्रीय मंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट