Bihar Crime: बेगूसराय से किडनैप हम नेता का मुंगेर से शव बरामद, बालू खोद कर बरामद की गई बॉडी

Bihar Crime: बेगूसराय से गायब हुए हम पार्टी के नेता का शव मुंगेर जिले से बरामद हुआ है. इसके बाद शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. जबकि शव के डीएनए टेस्ट को लेकर बाल, नाखून व अन्य जरूरी बॉडी पार्टस को सुरक्षित रखवा दिया गया है.

By Prashant Tiwari | May 29, 2025 8:25 PM
an image

Bihar Crime: बेगूसराय से पांच दिन पूर्व अपहृत हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ विकास का शव बुधवार की देर शाम मुंगेर पुलिस ने जाफरनगर दियारा से जमीन खोद कर बरामद किया. जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार को मुंगेर सदर अस्पताल में किया गया और साहेबपुर कमाल थाना पुलिस की मौजूदगी में मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. जबकि शव के डीएनए टेस्ट को लेकर बाल, नाखून व अन्य जरूरी बॉडी पार्टस को सुरक्षित रखवा दिया गया है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

मुफस्सिल थाना पुलिस ने बरामद किया शव

सदर प्रखंड के जाफरनगर पंचायत के चौकीदार ने बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना को सूचना दिया कि जाफनगर दियारा में बालू के अंदर एक बॉडी दबा हुआ है. जहां से सड़ांध व बदबू निकल रहा है. जिस पर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची. जहां बालू के अंदर बॉडी दबे होने का सबूत मिला और खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया. शव पूरी तरह से नग्न था और कई दिनों का लग रहा था. बताया गया कि अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या करने के बाद जेसीबी मशीन से खुदाई कर बालू के अंदर शव को छिपा दिया था. पुलिस ने शव के पहचान के लिए आस-पास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले लाया.

ऊंहा-पोह के बीच परिजनों ने शव का किया शिनाख्त

शव की पहचान नहीं होने पर मुफससिल थाना पुलिस ने जाफरनगर से सटे दूसरे जिलों के थाना से संपर्क किया. जिस पर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना पुलिस अपने थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी एक परिवार को लेकर मुंगेर पहुंची. जिसका 24 मई को अपहरण हो गया था. जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज है. पहले से परिजनों ने शव राकेश कुमार उर्फ विकास का होने से इंकार कर दिया. जिसके कारण मुंगेर और बेगूसराय पुलिस की परेशानी काफी बढ़ गयी थी. हालांकि दो-तीन घंटे बाद परिजनों ने शव विकास के होने की पुष्टि की. जिसके बाद मुंगेर पुलिस ने पोस्टमार्टम उपरांत शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया था. इधर मृतक की पत्नी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था.

24 मई को हुआ था अपहरण, हम पार्टी का था प्रखंड अध्यक्ष

बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना में संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह ने अपने बेटे राकेश कुमार उर्फ विकास के अपरण का मामला दर्ज कराया. जिसमें उन्होंने कहा है कि 24 मई की शाम मेरे घर से 100 मीटर दूर 10-12 लोग हल्ला-गुल्ला कर रहा था. जिसे सुनकर उसका बेटा राकेश घर से निकल कर वहां चला गया. तभी सभी लोग उसके साथ गाली-गलौज करने लगा. उसका पिता व एक अन्य ग्रामीण जब विकास को बचाने गया तो सभी लोग मारपीट करने लगा. फुलमलिक निवासी डब्लू यादव, रौशन कुमार, उमा यादव, राजीव यादव सहित अन्य ने जान मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. उनलोगों ने विकास को पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. बाद में उसे खरीटते हुए लेकर भाग गया. विकास को उमा यादव द्वारा पूर्व में भी गोली मारकर घायल कर दिया था. उस समय गोली पेट में लगी थी. सभी अपराधी षडयंत्र रचकर मेरे पुत्र का अपहरण कर लिया है. जिसकी बरामदगी के लिए लगातार साहेबपुर कमाल थाना द्वारा कार्रवाई की जा रही थी. परिजनों ने बताया कि विकास साहेबपुर कमाल प्रखंड के हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री के सदस्य था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शव का होगा डीएनए टेस्ट

सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि शव के बरामद होने के बाद साहेबपुर कमाल थाना को सूचना दे दी गयी है. बेगूसराय जिले से परिजन और थाना पुलिस पहुंच शव का शिनाख्त किया गया. पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल को संग्रह कर सुरक्षित रखा गया.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज के चार जिलों के 178 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, DGP ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version