आरा: कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में अधेड़ का मिला शव, नालंदा का रहने वाला था मृतक 

आरा: आरा में कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से नालंदा निवासी एक अधेड़ का शव उतारा गया. मृतक असम में स्थित साबुन फैक्ट्री में काम करता था. बताया जाता है कि वह शुक्रवार को असम से कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर-16 जेनरल बोगी में सवार होकर वापस घर लौट रहा था.

By Prashant Tiwari | June 15, 2025 7:01 PM
an image

आरा. आरा रेलवे स्टेशन के वाशिंग पिट के समीप रविवार की सुबह कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से नालंदा निवासी एक अधेड़ का शव उतारा गया. शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. जानकारी के अनुसार मृतक नालंदा जिले के कराई परशुराय थाना क्षेत्र के बेरवा गांव निवासी स्व.सुखाड़ी महतो का 60 वर्षीय पुत्र अवधेश प्रसाद है.

असम में काम करता था मृतक

मृतक असम में स्थित साबुन फैक्ट्री में काम करता था. बताया जाता है कि वह शुक्रवार को असम से कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर-16 जेनरल बोगी में सवार होकर वापस घर लौट रहा था. उसी बीच चलती ट्रेन में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद ट्रेन आरा रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड स्थित वॉशिंग पिट में खड़ी हो गयी. रविवार की सुबह सफाई कर्मी ट्रेन की सफाई करने गये, तो उन्होंने शव को ट्रेन में पड़ा देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. सूचना पाकर रेल पुलिस वहां पहुंची और शव को ट्रेन की बोगी से उतारकर आरा स्टेशन ले आयी. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. रेल पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अधेड़ की मौत स्वाभाविक मौत होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. इधर, मृतक के जीजा संतोष ठाकुर ने बताया कि वह असम में स्थित साबुन फैक्ट्री में काम करता था. शुक्रवार को ट्रेन से गांव लौट रहा थे, तभी चलती ट्रेन में ही उनकी मौत हो गयी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा ले जाया गया शव

इसके बाद रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गयी. सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और उनके शव को दाह-संस्कार के लिए वापस नालंदा ले गये. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी संजू देवी व दो पुत्र सन्नी, रविशंकर एवं एक पुत्री विनीता है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी संजू देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें: बिहार: दोस्तों के लिए विदेशी शराब लेकर जा रहा था दूल्हा, पुलिस को लगी भनक और पहुंच गया जेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version