Bihar: शेखपुरा (कामता) का रहने वाला एक 2 साल का बच्चा अनडिसेन्डेड अंडकोष (क्रिप्टोर्चिडिज्म) की समस्या से परेशान था. यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें दोनों अंडकोष पेट के अंदर होते हैं. बच्चे के जन्म के बाद से ही माता-पिता अंडकोष के सही स्थान पर नहीं होने से परेशान थे. कई डॉक्टरों से दिखाने के बाद भी जब बच्चे को आराम नहीं मिला तो परिजन बच्चे को लेकर पटना स्थित सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आए. जहां हॉस्पिटल के डायरेक्टर और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन ने बच्चे की जांच की. जिसमें पता चला कि बच्चे का दाहिना अंडकोष आंत के अंदर फंसा हुआ था. जिसे फर्स्ट स्टेज में दूरबीन की मदद से डिसेक्ट कर नॉर्मल पोजिशन में लाया गया. इसके बाद 6 महीने बाद दूसरी सर्जरी की गई, जिसमें बिना चीरा के दूसरे अंडकोष को भी सही स्थान (स्क्रोटम) पर लाया गया. सर्जरी के बाद बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें