Bihar Crime: कुछ यूं मिला मोहब्बत का अंजाम, प्रेमिका को मारकर प्रेमी ने सूटकेस में भरी लाश

Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार को एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के बाद उसकी लाश को सूटकेस में भरकर कचरे में फेक दिया. हालांकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prashant Tiwari | June 18, 2025 7:24 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के नालंदा जिले में एक लड़की को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पुलिस ने बुधवार को एक लड़की का शव नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला के सड़क किनारे एक नाले से बरामद किया. आरोप है कि उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक लड़की की पहचान नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के ओंदा गांव निवासी पूजा कुमारी (19) के रूप में हुई है. वह भागन बिगहा की रहने वाली थी और बीते कई महीनों से बिहारशरीफ में किराए के मकान में रह रही थी.

गिरफ्तार हुआ प्रेमी तो खुला मामला 

बिहारशरीफ सदर के पुलिस उपाधीक्षक नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को मंगलवार की रात सूचना मिली कि एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है. पुलिस ने रात को शव को काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक अमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. 

पिछले 4 साल से एक दूसरे को जानते था आरोपी 

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले चार वर्षों से पूजा को जानता था. दोनों की मुलाकात बरबीघा स्थित मिशन स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी. आरोपी युवक फिलहाल बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में विजय कुमार कुशवाहा के मकान में किराए पर रह रहा था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

झगड़े के बाद प्रेमिका को उतारा मौत के घाट 

बताया गया कि लड़की मंगलवार को यहां आई थी और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने यहीं युवती की हत्या धारदार हथियार से कर दी. हत्या में प्रयुक्त हथियार को भी कमरे से बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने शव को एक बड़े सूटकेस में रखकर ई-रिक्शा के जरिए कुछ दूरी पर जाकर नाले में फेंक दिया. पुलिस को घटनास्थल से खून के निशान भी मिले हैं, लेकिन सूटकेस अब तक बरामद नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Hajipur: कुएं में गिरे एक को बचाने कूदे दो, तीनो की हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version