बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 68वीं बीपीएससी मुख्य (लिखित) परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि व शेड्यूल जारी कर दिया. पीटी में सफल स्टूडेंट्स छह से 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन फॉर्म में 22 अप्रैल तक सुधार कर सकते हैं.
12, 17 और 18 मई को होगी परीक्षा
उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के समय वैकल्पिक विषय का जिक्र करना होगा. परीक्षा में भरे गये विषय का ही एग्जाम 18 मई को दूसरी पाली में आयोजित होगा. मुख्य परीक्षा 12, 17 और 18 मई को आयोजित की जायेगी.
प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार भरेंगे फॉर्म
68वीं प्रारंभिक परीक्षा में 2,58,036 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 3590 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं. सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन फॉर्म भरेंगे. मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले जारी किया जायेगा. उम्मीदवारों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा.
परीक्षा 9:30 बजे से होगी शुरू
मुख्य परीक्षा 12 मई को एक पाली में 9:30 बजे से 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा होगी. 17 मई को दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली 9:30 बजे से 12:30 बजे तक सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र व दूसरी पाली में दो बजे से शाम पांच बजे तक सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. 18 मई को भी दो पालियों में परीक्षा होगी. पहली पाली 9:30 बजे से 12:30 बजे तक निबंध व दूसरी पाली दो बजे से शाम पांच बजे तक ऐच्छिक (वैकल्पिक) विषय की परीक्षा होगी.
Also Read: JEE Main परीक्षा आज से शुरू, आधा घंटा पहले बंद हो जाएगी एंट्री, इन बातों का भी रखें खयाल
एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर पर
परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले सेंटर के अंदर प्रवेश कर लेना होगा. 68वीं मुख्य परीक्षा से उत्तर पुस्तिका में अलग-अलग प्रश्नों का अलग-अलग पेज निर्धारित रहेगा, यानी किस प्रश्न का उत्तर किस पेज पर लिखना है, यह तय रहेगा. मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई को घोषित किया जायेगा. बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए इंटरव्यू राउंड 11 अगस्त से है और अंतिम परिणाम नौ अक्तूबर को घोषित किया जायेगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट